![]() |
| फोटो: pixabay |
उत्तराखंड में कर्मचारियों एवं पेंशनरों के कैशलेस इलाज के लिए अंशदान दिसंबर माह के वेतन एवं पेंशन से कटना शुरू होगा। उत्तराखंड में अटल आयुष्मान योजना के तहत प्रदेश के तीन लाख राजकीय कर्मचारियों एवं पेंशनरों समेत उनके आश्रितों के लगभग 15 लाख गोल्डन कार्ड बनाये जाएंगे। इस गोल्डन कार्ड द्वारा प्रदेश के सभी कर्मचारियों,पेंशनरों एवं उनके आश्रितों को असीमित खर्च तक इलाज की सुविधा दी जाएगी। इसमें ओपीडी और आईपीडी दोनों इलाज शामिल होंगे। हालांकि इसके लिये कर्मचारियों एवं पेंशनरों के वेतन से अंशदान वसूला जायेगा।
गोल्डन कार्ड के लिए ये रहेगी शर्त :-
जिन कर्मचारियों एवं पेंशनरों ने आयुष्मान कार्ड बनवा रखा है उन्हें उस आयुष्मान कार्ड को रद्द कराना होगा उसके बाद ही गोल्डन कार्ड के लिए आवेदन कर सकेंगे।
अंशदान की दरें इस प्रकार होंगी :-
वेतन श्रेणी अंशदान प्रति माह
1 - वेतन लेवल- 1 से 5 250 रुपये
2 - वेतन लेवल- 6 450 रुपये
3- वेतन लेवल- 7 से 11 650 रुपये
4- वेतन लेवल- 12 1000 रुपये

0 Comments