उत्तराखंड: यात्रियों के लिए बढ़ी मुसीबत, 8 दिनों के लिए ठप हुआ इन ट्रेनों का संचालन


Image source- pixabay

उत्तराखंड से चलने वाली ट्रेनों का संचालन 8 दिनों के लिए ठप हो गया है। अब इस सभी ट्रेनों का संचालन 6 जनवरी से शुरू किया जायेगा। हालांकि जनशताब्दी का संचालन बुधवार से शुरू कर दिया जाएगा। स्टेशन अधीक्षक सीताराम शंकर ने बताया की रेलवे लाइन के दोहरीकरण संबंधी निर्माण कार्यों के चलते रेलवे बोर्ड और उत्तर रेलवे की ओर से ट्रेनों के संचालन पर रोक लगाई गई है। नया साल करीब आ रहा है और अब यात्रियों को इस मुसीबत का सामना करना पड़ेगा। इन सभी ट्रेनों का संचालन मंगलवार से अगले 8 दिनों तक ठप रहेगा। देहरादून से काठगोदाम के बीच चलने वाली नैनी-दून जनशताब्दी पर भी मंगलवार से 5 जनवरी तक रोक लगाई गई है।

   इन ट्रेनों पर लगी रोक :-

1- देहरादून-नई दिल्ली जनशताब्दी

2-  देहरादून-प्रयागराज लिंक एक्सप्रेस

3- देहरादून-काठगोदाम जनशताब्दी एक्सप्रेस

4- देहरादून-गोरखपुर राप्ती गंगा एक्सप्रेस

5- देहरादून-मुजफ्फरपुर राप्ती गंगा एक्सप्रेस


Post a Comment

0 Comments