उत्तराखंड: दसवीं एवं बारवीं कक्षाओं के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों की सर्दियों की छुट्टियाँ हुई रद्द ,आदेश जारी



उत्तराखंड में 10वी एवं 12वी के छात्र-छात्राओं के लिए इस बार सर्दियों की छुट्टियों पर ताला लगा दिया गया है। इस बृहस्पतिवार को शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने एक आदेश द्वारा शीतकालीन अवकाश पर पाबंदी लगा दी है। कोरोना वायरस की वजह से इस साल बोर्ड के एग्जाम के लिए 10वी और 12वी के छात्र-छात्राओं की कक्षाओं को 2 नवंबर से खोला गया था,एवं इस बार शीतकालीन अवकाश भी रद्द कर दिया गया है। 10वी और 12वी की कक्षाओं के शिक्षकों को स्कूलों में उपस्थित होना होगा हालांकि अन्य कक्षाओं के शिक्षकों को स्कूल में आने की आवश्यकता नही होगी।

जिलाधिकारी स्कूल बंद करने का ले सकते है निर्णय:-

शासनादेश द्वारा जिले के जिलाधिकारी को अधिकार होगा कि वह प्रतिकूल मौसम पर स्कूल को बंद करने का निर्णय ले सकेंगे। शिक्षा सचिव की ओर से कहा गया है कि यह आदेश मात्र इस शैक्षणिक सत्र के लिए प्रभावी होगा।




Post a Comment

0 Comments