अगला महीना शुरू होने वाला है जिसमे अब त्यौहारों की बारिश होने वाली है। आपको बता दें कि अगले माह छुट्टियों की भी बारिश देखने को मिलेगी। नवंबर में सभी बैंकों में नौ दिन का अवकाश रहेगा। इसलिए अगर आपका कोई भी काम बैंको में बाकी हो तो उसको जल्द ही निपटा ले वरना आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि बैंकों के एटीएम मशीन से कैश आदि की सुविधा आपको मिलेगी। छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए आप बैंक के कार्यों को समय से पूर्व निपटा लीजिए।
नवंबर में छुट्टियां इस प्रकार रहेगी:-
1 नवंबर रविवार
8 नवंबर रविवार
14 नवंबर दिवाली/दूसरा शनिवार
15 नवंबर रविवार गोवर्द्धन पूजा
16 नवंबर भैया दूज
22 नवंबर रविवार
28 नवंबर चौथा शनिवार
29 नवंबर रविवार
30 नवंबर गुरु नानक जयंती

0 Comments