जूट के बैग में होगी खाद्यान की पैकिंग, केंद्रीय कैबिनेट में हुआ फैसला


प्रधानमंत्री की नेतृत्व में कैबिनेट की बैठक हुई जिसमें मौजूद केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बैठक में हुये फैसलों की जानकारी दी । 

1- उन्होंने बताया कि केन्द्रीय मंत्रिमंडल में जूट सामग्री में पैकेजिंग लिए मंजूरी दी है। उन्होंने बताया कि आगे से खाद्यान की 100 फीसदी और चीनी की 20 फीसदी पैकिंग जूट के बैगों में होगी।

नोट- बैगों की कीमत समिति निर्धारित करेगी 


3-  मंत्रिमंडल में इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल कार्यक्रम के अंतर्गत तेल विपणन द्वारा इथेनॉल की खरीद के लिए मंजूरी दे दी गईं है।


4-  मंत्रिमंडल में देश के सभी चयनित 736 बांधो  की सुरक्षा एवं सुधार के लिए मंजूरी दी गई है जिसमे कुल 10,211 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

Post a Comment

0 Comments