रुड़की: लंढौरा नगर पंचायत से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार याकूब अली को मिल रहा जनता का आशीर्वाद

 

रिपोर्ट: अर्सलान अली

रुड़की: लंढौरा नगर पंचायत अध्यक्ष पद के उम्मीदवार समाजसेवी याकूब अली ने जनसंपर्क तेज कर दिया है। गली मोहल्लों में लोगो के घर घर जाकर वोट मांग रहे है।वहीं कस्बे के एक बड़े ग्रुप ने याकूब अली को अपना समर्थन दे दिया है। समाजसेवी याकूब अली ने बताया है की कस्बे में  सर्व समाज का आशीर्वाद मिल रहा है। उन्होंने बताया कस्बे के लोगो की सेवा करना मेरा कर्तव्य है। सेवा की है और सेवा करता रहूंगा। उन्होंने कहां जो वादे किये जा रहें है उन्हें पूरा किया जायेगा। उन्होंने कस्बे के लोगो से अपने पक्ष में वोट देने की अपील की।




Post a Comment

0 Comments