रुड़की: खानपुर विधायक उमेश कुमार और यशपाल राणा ने साउथ सिविल लाइन में किया मेयर के चुनावी कार्यालय का उदघाटन

रुड़की: नगर निगम मेयर पद के निर्दलीय प्रत्याशी श्रेष्ठा राणा के  दिल्ली रोड पर चुनावी  कार्यालय का शुभारंभ खानपुर विधायक उमेश कुमार और पूर्व मेयर यशपाल राणा ने किया।इस मौके पर  विधायक उमेश कुमार ने कहा कि उन्होंने अपने क्षेत्र में बड़े पैमाने पर विकास कार्य किए हैं उन्होंने कहा कि सरकार किसी की भी हो लेकिन निर्दलीय जनप्रतिनिधि  की भूमिका भी अहम होती है।उन्होंने निर्दलीय विधायक होने के बावजूद भी काफी विकास कार्य उन्होंने क्षेत्र में  किए हैं।उन्होंने कहा कि  उनकी टीम का समर्थन यशपाल राणा की पत्नी श्रेष्ठा राणा को रहेगा। श्रेष्ठा राणा की ऐतिहासिक जीत होगी।उनका दावा है कि श्रेष्ठा राणा  नगर निगम में बड़े पैमाने पर विकास करेंगी।उमेश कुमार ने कहा कि उन्होंने साउथ सिविल लाइन में जलभराव से लोगों को निजात दिलाई  जिससे लोगों को काफी राहत मिली है।

उमेश कुमार ने जनता को भरोसा दिलाया कि जिस तरह से  उन्हें विधायक बनाने का काम किया उसी तरह से यशपाल राणा की पत्नी श्रेष्ठा राणा को भी ऐतिहासिक  जीत दिलाएं। वहीं पूर्व मेयर यशपाल राणा ने कहा कि अगर जनता ने उनकी पत्नी श्रेष्ठा राणा को मेयर बनाने का मौका  दिया तो वह रुड़की की सभी समस्याओं का निराकरण करेंगे।उन्होंने कहा कि मेयर श्रेष्ठा राणा नहीं बल्कि शहर की जनता होगी।जनता के सहयोग से बड़े पैमाने पर विकास कार्य होंगे।उन्होंने कहा कि नगर निगम में कार्य करने का काफी अनुभव है  जिसका शहर के विकास में काफी लाभ मिलेगा।इस मौके पर यशपाल राणा और विधायक उमेश कुमार के काफी समर्थक मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments