बहादराबाद ब्लॉक के ग्राम गढ़मीरपुर के युवाओं ने एक साथ मिलकर पंचपुरी के विकास को लेकर साथियों के साथ मिलकर कर सड़क का नवनिर्माण व चौड़ीकरण के लिए अपने क्षेत्रीय विधायक रवि बहादुर को उनके कैम्प कार्यालय पर पहुँचकर एक ज्ञापन सौंपा और अवगत कराया की हाल ही में पंचपुरी में बहुत बड़ी घटना हुई जिसमें दो युवाओं की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी।
जिसके बाद विधायक रवि बहादुर ने आश्वासन दिया कि शासन को प्रस्ताव बनाकर भेजा है। इसमें जल्दी ही सड़कों की मरम्मत व नए निर्माण के लिए स्वीकृति मिलने पर निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। पंचपुरी वासियो से लेकर ग्रामीण क्षेत्र की प्रमुख खस्ताहाल सड़कें मरम्मत की राह देख रही हैं। ऐसे में चार पहिया वाहन ही नहीं दो पहिया वाहनों की निकासी तक मुश्किल हो गई है।
आए दिन लोग गिरकर चुटहिल हो रहे हैं। अब जर्जर सड़कों की मरम्मत, नवनिर्माण व सुदृढ़ीकरण के लिए लोक निर्माण विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। विधानसभा क्षेत्र के विधायक रवि बहादुर ने भी कई सड़कों के प्रस्ताव विभाग को दिए हैं। इसके साथ ही विभाग ने प्रमुख समेत अन्य सड़कों के निर्माण के लिए कार्ययोजना तैयार कर शासन को भेजी है। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष जुनैद राणा राव सुहेल शहजाद अली जिला महासचिव युवा कांग्रेस जिला पंचायत सदस्य नदीम अली महरूफ सलमानी सेफ अली महबूब अली उप प्रधान राजपुर सागर कर्णवाल रोताश विनित चौहान डॉ महेंद्र सिंह सैनी अर्जुन कुमार नन्दन कुमार वीरेंद्र कुमार आदि
0 Comments