Breaking News
Loading...

बहादराबाद :'1 हज़ार किलो मिड डे मील डकार गई उच्च प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका,"अब हज़ारों रुपये की होगी रिकवरी"

मामला बहादराबाद ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय सराय से है आपको बता दें कि बहादराबाद के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सराय की महिला प्रधानाध्यापिका तयैब्बा बेगम से एक हजार किलोग्राम मिड-डे मील (चावल) डकार गईं जिसका जांच में खुलासा हुआ है।

एसडीएम, खंड शिक्षा और खाद्य सुरक्षा की टीम की प्राथमिक जांच में स्पष्ट हुआ कि एक हजार किलोग्राम खाद्यान्न (चावल) राशन डीलर के पास ही छोड़ दिया गया। खाद्यान्न के बोरों का स्पष्ट विवरण भी रजिस्टर में तैयार नहीं किया गया। टीम ने इसे बड़ी लापरवाही बताया। उन्होंने कहा कि सात फरवरी को विभाग की ओर से प्रधानाध्यापिका से स्पष्टीकरण मांगा गया, लेकिन वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सकीं। 

अब होगी 33 हज़ार रुपये की रिकवरी :- उन्होंने प्रधानाध्यापिका से 33 रुपये प्रति किलो के अनुसार 33 हजार रुपये की धनराशि MDM खाते में एक सप्ताह में जमा करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि रिकवरी के बाद विभागीय कार्रवाई अलग से की जाएगी।


Post a Comment

0 Comments