पिरान कलियर चाकू कांड : अपने ही दोस्त की प्रेमिका को दोस्त ने मारा प्रपोज,फिर दोस्त ने उतार दिया मौत के घाट

पिरान कलियर : इस साल के वेलेंटाइन वीक पर पिरान कलियर से दिलदहलाने वाला मामला सामने आया है।आपको बता दें कि बीते रात कलियर थाना क्षेत्र एक युवक ने अपने ही दोस्त की प्रेमिका को प्रपोज कर दिया जिसके बाद दोस्त को गुस्सा आ गया और अपने ही दोस्त के दिल पर चाकू से वार कर मौत के घाट उतार दिया आपको बता दें कि एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल द्वारा गठित एक्टिव टीम के द्वारा 12 घंटे के भीतर ही इमाम साहब गेट से युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

जानलेवा साबित हुआ प्रपोज करना :- 

वर्तमान में प्रचलित वेलेंनटाइन वीक के प्रपोज-डे के दौरान दोस्त की प्रेमिका को प्रेम प्रस्ताव देना मृतक के लिए जानलेवा साबित हुआ। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक का कुछ दिन पहले अपने दोस्त (मुख्य आरोपी) की महिला मित्र को प्रपोज करना दोस्तों के बीच दरार और झगड़े की वजह बना। कबूतरखाने के पास हुए इस विवाद के बढ़ने पर मुख्य आरोपी में पकड़े गए आरोपित मुराद अली की मदद से पहले मृतक को पीटा और फिर दोनों आरोपियों ने चाकू से मृतक के पेट के पास वार कर मौके से फरार हो गए। 

पकड़े गए आरोपित का विवरण :-

मुराद पुत्र जहीर हसन निवासी रहमतपुर थाना कलियर

पुलिस टीम थाना कलियर :-

SO दिलबर सिंह नेगी 

SSI आमिर खान

SI हेमदत्त भारद्वाज

हे0का0 रविंद्र बालियान

हे0का0 भीम दत्त

हे0का0 जमशेद अली

हे0 का0 अलियास अली

का0 बलबीर चौहान

का0 जितेंद्र

Post a Comment

0 Comments