बहादराबाद : विधानसभा ज्वालापुर की दादूपुर गोविंदपुर ग्राम पंचायत में सार्वजनिक स्थान पर लगे नलकूप काफी दिनों से बंद पड़े हैं जिससे राहगिरो एवं गांव वासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है इस खराब पड़े सरकारी नलकूप की कोई भी सुध लेने को तैयार नहीं है वही हर घर जल योजना के तहत हर घर तक लोहे की टंकीया तो पहुंचा दी है लेकिन उनमें एक हफ्ते से पानी नहीं आया है जिससे ग्रामीण पानी की एक-एक बूंद से तरस गए हैं पानी की किल्लत को लेकर ग्रामीणों ने जब संबंधित जैई से बात की तो जैई ने कहा कि गांव के ही कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा पाइपलाइन को बार-बार तोड़ा जा रहा है जिससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है अब इस पर स्थाई नेता कब तक ध्यान देते हैं यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा

0 Comments