पिरान कलियर ज़ियारत के लिये आई 20 वर्षीय युवती को कलियर पुलिस ने महाराष्ट्र से शकुशल किया बरामद, परिजनों ने पुलिस का जताया आभार

 


{ राव शोयब }

पिरान कलियर में ज़ियारत के लिए अपने परिजनों के साथ आई 20 वर्षीय मोमिना को थाना कलियर ने महाराष्ट्र के पुणे से शकुशल बरामद कर लिया। आपको बता दें कि मोहम्मद इस्लाम पुत्र स्वर्गीय इद्दन निवासी मऊ थाना सिविल लाइन जिला मुरादाबाद उ.प. द्वारा तहरीर दी गयी कि मेरी लड़की मोमिना साथ पिरान कलियर पाक साबरी दरगाह पर जियारत के लिए आए थे मोमिना दिनांक 14.09.2023 को शौचालय के लिए गई थी लेकिन वापस नहीं आई इसके संबंध में दिनांक 30/09/23 को तलाश करने के बाद श्री मोहम्मद इस्लाम द्वारा थाने पर अपनी बेटी के गुम हो जाने के संबंध में  व बिना बताए कहीं जाने की सूचना थाना कलियर को मिलते ही मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक कलियर द्वारा अलग-अलग पुलिस टीम का गठन किया गया जिसके बाद मोमिना को शकुशल बरामदगी हेतु रवाना किया गया। फलस्वरूप पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा का फोटो प्राप्त कर थाना क्षेत्रान्तर्गत एवं सम्भावित स्थानो पर तलाश करते हुए अथक प्रयासों के उपरांत गुमशुदा के फोन की लोकेशन पुणे महाराष्ट्र में आने के बाद पुलिस टीम उप.नि. महिपाल सैनी एवं  फुरकान अहमद वह गुमशुदा के परिवार जनों के साथ पुणे महाराष्ट्र रवाना हुए इसके उपरांत गुमशुदा  मोमिना को महाराष्ट्र के पुणे सेशकुशल बरामद कर लिया गया। गुमशुदा को सकुशल बरामद करने में उसके परिवारजनों व क्षेत्र की जनता द्वारा कलियर पुलिस की भूरि-भूरि प्रसंशा की गई।

 पुलिस टीम :- 

1- प्रभारी निरीक्षक रवींद्र शाह

2- उप निरीक्षक महिपाल सैनी

3- कांस्टेबल फुरकान अहमद

Post a Comment

0 Comments