{राव शोयब, संपादक}
हरिद्वार के भूपतवाला बैरियर निकट शांति हेरिटेज होटल के सामने बारिश के कारण सड़क अत्यधिक क्षतिग्रस्त हो गई थी जिसके बाद यातायात संचालन में दिक्कत आ रही थी। दुर्घटना होने की संभावना के दृष्टिगत चौकी सप्त ऋषि पर तैनात पुलिस कर्मियों ने उक्त क्षतिग्रस्त सड़क के गड्डों को ईंट व बजरी से भरकर सही किया गया।

0 Comments