कोतवाली रानीपुर क्षेत्र के गांव सलेमपुर महदूद में प्लास्टिक, कागज और अवैध रूप से चल रहा कबाड़ का कारोबार आवासीय क्षेत्रों में अवैध रूप से फलफूल रहा है। यहाँ तक कि गोदामों से भारी मात्रा मे स्क्रैप निकलता है,ओर इसे खरीदने के लिए किसी रजिस्टर्ड स्क्रैप डीलर की जरूरत होती है,जिनके पास लाइसेंस के साथ साथ जीएसटी सर्टिफिकेट,पोलूशन सर्टिफिकेट,फायर एनऑसी जैसे बहुत से दास्तावेजों का होना अनिवार्य है,लेकिन हैरानी की बात ये है की सलेमपुर मे ऐसे बहुत से कबाड़ी गोदाम खोलकर बैठे रहे हैं जिनके पास सम्बंधित दास्तावेज होने तो दूर की बात है इन्हे इनके बारे मे जानकारी भी नही, कबाड़ को एकत्र कर रिसायकलिंग के लिए ट्रांसपोर्ट करने वाले कबाड़ी कारोबारियों ने आवासीय क्षेत्रों में कचरे के गोदाम बना रखे हैं। रिहायशी क्षेत्रों में चल रहे कबाड़ के कारोबार से क्षेत्र में गंदगी फैल रही है। सड़कों पर पड़ा कचरा आवागमन में परेशानी का कारण बन रहा है। गंदगी के कारण उठने वाली बदबू से क्षेत्रवासियों का रहना दुश्वार हो रहा है। आवासीय क्षेत्रों में बनी कचरे की गोदामों से क्षेत्र में संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है।
SDM पूरन सिंह राणा ने कही ये बात:


0 Comments