ग्राम पंचायत दादुपुर गोविंदपुर में सिम्भल के पेड़ के पास बहुत से व्यापारियों को नाले की सफाई न होने से दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा है। आपको बता दें कि गांव दादुपुर गोविंदपुर में समस्त गांव में साफ सफाई कराई गई लेकिन सिम्भल के पेड़ के पास व्यापारियों का कहना है कि ग्राम प्रधान द्वारा सफाई तो कराई गई लेकिन नाली में अभी भी गंदा पानी रुका हुआ है नाली के पानी की निकासी नही कराई गई है नाली पहले की तरह ही है। आपको बता दें कि ग्राम दादुपुर गोविंदपुर में पथरी पॉवर हाउस के पास सिम्भल के पेड़ के पास एक नाला है जिसके नीचे कचरा रुका हुआ है जिसकी वजह से पानी की निकासी नही हो रही है जिसके चलते नाली में पानी रुका हुआ है जिसके कारण व्यापारियों व वहाँ निवास कर रहे लोगों को बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है निवासियों का कहना है कि पानी की निकासी नही की गई तो मच्छरों का प्रकोप और बढ़ेगा जिसकी वजह से बीमारियों को बढ़ावा मिल रहा है।
व्यापारी और निवासी :-
1 - मुर्सलीन मलिक,सावेज,मजीद सलमानी,वसीम कुरैशी,अकलिम मलिक व अन्य लोगों ने अपनी समस्या बताई।

0 Comments