शनिवार को ग्राम सुल्तानपुर मजरी के शक्ति नगर कॉलोनी में इंटरलॉकिंग टाइल सड़क का शुभारंभ विधायक रवि बहादुर ने राव अशफाक अली व राव धंनु के हाथों से फीता कटवा कर कराया। इस अवसर पर विधायक रवि बहादुर ने कहा कि इस सड़क से सैकड़ों आने जाने वाले लोगों का भला होगा। विधायक रवि बहादुर ने लोगों से आह्वान किया कि जहां कहीं भी मूलभूत सुविधाओं का अभाव हैं,जल्द से जल्द वहां सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
मरहूम राव हैदर खां के पुत्र राव धंनु ने सड़क में 2 फिट अपनी जमीन देकर सड़क को चौड़ी करने के लिये अहम योगदान दिया है जिसके बाद अब कुल सड़क की चौड़ाई 14 फिट हो गई है जिसके बाद स्थानीय लोगों के चेहरों पर खुशी छलक रही है।
इस मौके पर राव अशफाक अली,राव धंनु,राव सिकंदर,राव हैदर खान,राव जिशान,मोहित चौहान,नफीस अहमद, गुलशाद अहमद व अन्य स्थानीय लोग मौजूद रहे।

0 Comments