29-11-2022 को विकासखंड बहादराबाद के परिसर में समाज कल्याण विभाग द्वारा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न विभागों ने जन समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करने का प्रयास किया गया। शिविर में 235 दिव्यांगजनों ने दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने के लिए पंजीकरण कराया जिसमें से 91 दिव्यांग प्रमाण पत्र का निस्तारण हाथों-हाथ किया गया शिविर के दौरान समाज कल्याण विभाग के पटल पर वृद्धावस्था के 18 आवेदन पंजीकरण कराए गए। दिव्यांग पेंशन के 8 आवेदन और विधवा के 12 आवेदन प्राप्त किये गए। इस दौरान हैप्पी फैमिली हेल्थ केयर द्वारा 12 दिव्यांगों के यूडीआईडी कार्ड हेतु पंजीकरण किया गया। इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग द्वारा आगुन्तकों को विभाग संबधी योजनाओं के बारे जागरूक किया।
इन अधिकारियों के देखरेख में हुआ शिविर आयोजन:- शिविर में सहा.समाज अधि शालिनी बलोदी की देखरेख में हुआ इस मौके पर चिकित्सा विभाग से डॉ मनोज त्रिवेदी,डॉ सुव्रल अरोड़ा,डॉक्टर आरप वी सिंह,डॉ राजीव टंडन तिवारी,राजीव कुमार,दीपेंद्र कुमार, दीपक कुमार,विजय शर्मा
समाज कल्याण विभाग से ये रहे मौजूद:- संदीप चौधरी (स.समा.अधि. मुख्यालय रोशनाबाद,अभिषेक सक्सेना(कनिष्ट. सहायक)

0 Comments