बहादराबाद: आर्म रेसलिंग में मिस्टर उत्तराखंड बने सलेमपुर के शाहबाज,गोल्ड मेडल किया हासिल,कोच ने थपथपाई पीठ



देहरादून में 4 दिसंबर को सम्पन्न हुये उत्तराखंड आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता में सलेमपुर के शाहबाज ने गोल्ड मेडल जीत कर हरिद्वार जिले का नाम रोशन किया है। आपको बता दें कि चार दिसंबर को उत्तराखंड राज्य स्तर की आर्म रैसलिंग प्रतियोगिता में शाहबाज ने अंडर 60 किलो वर्ग में हरिद्वार जिले का नाम रोशन किया है। शाहबाज ने तकरीबन 6 फाइट खेली जिसमें उन्होंने लगातार जीत हासिल की और गोल्ड मेडल हासिल कर अपने हरिद्वार जिले का नाम रोशन किया है।

विजेता शाहबाज ने कोच राव सिकंदर को दिया जीत का पूरा श्रेय :- आपको बता दें कि उत्तराखंड स्तर में शाहबाज ने अपने कोच राव सिकंदर को गोल्ड मैडल पहनाकर सम्मानित किया। राव सिकंदर ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि मेरे शिष्य ने हरिद्वार जिले का नाम रोशन कर अपने गाँव सलेमपुर का भी नाम रोशन किया है पूरे गाँव मे खुशी की लहर है।


Post a Comment

0 Comments