बहादराबाद: ग्राम पंचायत सुल्तानपुर मजरी के शक्ति नगर कॉलोनी में बिजली की समस्या से परेशान लोगों के लिये समाज सेवक राव अशफाक अली खड़े नजर आये,कुछ समय पूर्व बिजली से परेशान कॉलोनीवासी अशफाक अली के पास गये जिसके बाद उनके आस्वाशन के पश्चात उच्च अधिकारी द्वारा स्वीकृत बिजली के पोल समित नई लाईन लगवाई गई और साथ ही उनके सामने पड़ी सड़क को भी मरहूम राव हैदर अली खान के सुपुत्र राव धन्नु ने 14 फिट चोड़ी सड़क के लिए अपना सहयोग दिया जिसके लिये अशफाक अली ने राव धन्नु का आभार व्यक्त किया। आपको बता दें कि अशफाक अली द्वारा 333 फिट लंबी एवं 15 फिट चोड़ी सड़क के लिए जिला योजना के अंतर्गत स्वीकृति प्रदान हो चुकी है जल्द ही इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण भी शुरू करा दिया जायेगा। इस दौरान कॉलोनीवासियों के चेहरे खिल उठे।
बिजली के पोल द्वारा नई लाईन बिछने के दौरान ये लोग रहे शामिल:- राव अशफाक अली (समाजसेवक),राव धन्नु,राव ज़ीशान,राव हैदर खान,राव सिकंदर,नफीस अहमद,सोनू,गुलशाद अहमद

0 Comments