हरिद्वार: सलेमपुर में फाइनल क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आयोजन,इस टीम ने की विजय हासिल


हरिद्वार के सदभावना स्टेडियम सलेमपुर में फाइनल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ जिसमें क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजक राव जुनैद उर्फ मुन्ना गोकुल वाटिका डेवलपर्स सुमननगर ने विजय टीम को ट्रॉफी और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया,इस फाइनल क्रिकेट टूर्नामेंट मे राव क्रिकेट क्लब सलेमपुर की टीम 345 रन का स्कोर खडा करके 97 रनो से विजय होकर ट्रॉफी पर काबिज हुई। बहादराबाद ब्लॉक के सलेमपुर में फाइनल क्रिकेट मैच टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें सिकरोडा और राव क्रिकेट क्लब सलेमपुर की दो टीमों ने मैदान में उतरकर बहुत सुन्दर प्रदर्शन किया।इस अवसर पर चारों ओर तालियों की गड़गड़ाहट रही और दर्शकों ने जबरदस्त मनोरंजन का लुफ्त उठाया। कई घंटे तक चले फाइनल क्रिकेट टूर्नामेंट में राव क्रिकेट क्लब सलेमपुर की टीम ने विजयी प्राप्त की। 

मुख्य अतिथि के रूप में ये लोग रहे शामिल :- मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे राव वाहब,राव माजिद फर्म,राव कलीम,राव अबरार बिल्ला और व क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजक राव जुनैद उर्फ मुन्ना गोकुल वाटिका डेवलपर्स सुमननगर ने विजयी टीम का उत्साहवर्धन करते हुए चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया ।


 

Post a Comment

0 Comments