![]() |
| मुख्यमंत्री उत्तराखंड - तीरथ सिंह रावत |
कोरोना की तेज रफ्तार को देख आज कैबिनेट बैठक हुई जिसमें कई अहम फैसलों पर मोहर लगाई गई है। कोरोना महामारी को रोकने के लिए सोमवार को कैबिनेट बैठक हुई जिसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई एवं जिसमें से कई मुद्दों पर मोहर भी लगाई गई है। आपको बता दें कि हरिद्वार में शाही स्नान के बाद कोरोना कर्फ्यू लगाने पर मोहर लगा दी गई है।
इन फैसलों पर लगाई गई मोहर :-
1 - कैबिनेट बैठक में मास्क न पहनने पर अब 500 रुपये से 1000 रुपये तक जुर्माना वसूला जायेगा।
2 - बैठक में मई टीकाकरण अभियान के तहत 50 लाख लोगों को 1 करोड़ डोज देने के लिये 450 रुपये के बजट को मंजूरी दी गई है।
3 - कैबिनेट में शाही स्नान के बाद हरिद्वार में भी कोरोना कर्फ्यू लगाने पर मोहर लगाई गई है।
4 - कैबिनेट में कुम्भ मेले के तहत बनाये गये दो अस्पताल को अगले 3 माह तक विस्तरित करने का फैसला लिया गया है।
5 - कोरोना कर्फ्यू के दौरान मीडिया कवरेज के लिये पत्रकारों के प्रेस कॉर्ड को ही कर्फ्यू पास माना जायेगा।
6 - 18 वर्ष से 45 वर्ष आयुवर्ग में लगने वाले टीके में 90 % कोविशिल्ड एवं 10% कॉवेक्सीन का टीका लगाया जायेगा।
7 - राजकीय मेडिकल कॉलेजों में आउस सोर्सिंग से कार्यरत कर्मियों की सेवा विस्तार।
इसके अलावा भी कई फैसलों पर भी मोहर लगाई गई है।

0 Comments