हरिद्वार में शाही स्नान के बाद अब हरिद्वार में भी 3 मई तक कोरोना कर्फ्यू लगा दिया गया है। अभी तक यह कर्फ्यू उत्तराखंड के 7 जगह पर लगाया गया है,जिसमें देहरादून, ऋषिकेश, पौड़ी, टिहरी, हल्द्वानी, रामनगर, लालकुआं, टनकपुर और बनबसा शामिल थे लेकिन अब हरिद्वार को भी कर्फ्यू की सूची में शामिल कर दिया गया है । हरिद्वार में कर्फ्यू मंगलवार की रात से लागू हो जायेगा।
ये सुविधा रहेगी चालू :-
हरिद्वार में पूर्ण कर्फ्यू का ऐलान हो चुका है जिसको मंगलवार की रात से लागू किया जायेगा। कर्फ्यू के दौरान फल, सब्जी, डेरी, बेकरी, मीट मछली, राशन, सस्ते गल्ले की दुकान, पैट्रोल पंप, गैस आपूर्ति और दवा व शराब की दुकानें खुली रहेंगी। सेवाओं से जुड़े वाहनों के आवागमन और फैक्टरियों के संचालन पर कोई रोक नहीं रहेगी।

0 Comments