उत्तराखंड में कोरोना का कोहराम लगातार बढ़ता जा रहा है,जिसके कारण उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालयों को 25 अप्रैल तक बंद करने के निर्देश दिये थे, जिसके बाद अब सभी सरकारी कार्यालयों को बंद करने के लिए तारीख को बढ़ाकर 28 अप्रैल तक कर दिया है। कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ने के कारण सचिवालय में कई अधिकारी, कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाये गये है। कर्मचारी एवं अधिकारी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं, जिसके बाद उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश में 3 दिनों के लिये सभी सरकारी कार्यालय को बंद रखने के निर्देश जारी किए थे,जिसके बाद अब 3 दिन और कार्यालयों को बंद रखने के निर्देश दिए गये है।
शिक्षकों के मार्च माह के वेतन में हो सकती है देरी :-
तीरथ सिंह रावत सरकार ने शिक्षा विभाग के 40 हज़ार से ज्यादा शिक्षक एवं कर्मचारियों के लिये बजट जारी कर दिया है।जिसके बाद प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालय 3 दिनों के लिये बंद होने से शिक्षकों एवं कर्मचारियों को माह मार्च के वेतन मिलने में देरी हो रही जिसके बाद अब दोबारा से 3 दिनों के लिए सभी कार्यालयों को बंद रखने के निर्देश जारी कर दिया गया है,प्रदेश के सरकारी कार्यालय अब 28 अप्रैल तक बंद रहेंगे।
उत्तराखंड में शनिवार को मिले 5084 मरीज़ :-
देश में कोरोना की दूसरी लहर ने कोहराम मचा रखा है जिसके बाद उत्तराखंड प्रदेश में पहली बार कोरोना ने अपना संक्रमण रिकॉर्ड तोड़ दिया है। आपको बता दें कि शनिवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज़ पाये गये है। शनिवार को प्रदेश में 5084 मरीज़ संक्रमित पाये गये है, वहीं एक दिन में मृतकों की संख्या 81 पायी गई है।

0 Comments