Breaking News
Loading...

उत्तराखंड ग्लेशियर आपदा : ग्लेशियर आपदा में अभी तक 32 लोगों का शव बरामद हुआ है और टनल में फसे है 30-35 लोग, रेस्क्यू अभी भी है जारी


उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने से ऋषिगंगा में आई बाढ़ में लगभग 200 लोग लापता है। रविवार को चमोली जिले में स्थित ऋषिगंगा में आई आपदा के दौरान तपोवन-रैणी क्षेत्र में स्थित ऊर्जा परियोजना में काम चल रहा था,आपको बता दें की ऊर्जा परियोजना में काम कर रहे लगभग 200 से अधिक कर्मचारियों के लापता होने की सूचना मिली थी। लगातार रेस्क्यू किया जा रहा है, जिसके दौरान लोगों को बाहर निकाला जा रहा है।

सुरंग में अभी भी 30-35 श्रमिक फसे हैं।

आपको बता दें की अभी भी सुरंग में लगभग 30-35 श्रमिकों की फसे होने की सूचना है,जिसके रेस्क्यू के दौरान निकलने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। रेस्क्यू में जुटे जवानों ने मंगलवार दोपहर तक 32 शवों को बाहर निकाला है। जबकि रेस्क्यू का कार्य अभी भी प्रगति पर है।

केंद्र सरकार हालात की कर रही है निगरानी:- 

 आपको बता दें कि ग्लेशियर आपदा पर केंद्र सरकार ने अपनी नज़रे गड़ाये रखी है, पीएम मोदी भी लगातार इसकी निगरानी कर रहे है। गृह मंत्रालय के दोनों नियंत्रण कक्ष 24 घंटे स्थिति पर निगाह बनाए हुए हैं।

मृतकों की संख्या हुई इतनी:-

आपको यह भी बता दें कि ग्लेशियर आपदा में अभी तक 32 लोगों की म्रत्यु हो चुकि है।


Post a Comment

0 Comments