Breaking News
Loading...

उत्तराखंड: कक्षा 1 से 5 तक के स्कूल खुलेंगे 1 मार्च से,इन दिशा निर्देश का होगा पालन


बहुत समय से बंद स्कूलों को अब खोला जा रहा है,पहले सरकार ने 10वी और 12वी कक्षा के छात्र-छात्राओं के लिए स्कूलों को खोला था। जिसके बाद सरकार ने कक्षा 6 से 12वी तक के स्कूलों को खोल दिया था। अब बारी है प्राइमरी स्कूलों की आपको बता दें कि अब सरकार ने प्राइमरी स्कूलों को खोलने के लिए भी निर्देश जारी कर दिये है।आपको बता दें कि कक्षा 1 से 5 तक के छात्र-छात्राओं के लिए स्कूलों को 1 मार्च से खोला जायेगा। हालांकि कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा।

ज्यादा छात्र-छात्राओं के लिए दो पालियों में चलेंगी कक्षायें:-

बेसिक शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी दिशा निर्देश के अनुसार जिन विद्यालयों में नामांकन अधिक है, उन्हें दो पालियों में संचालित किया जाएगा।

इन पालियों के द्वारा होगा कक्षाओं का संचालन:-

 (1) प्राइमरी कक्षायें :-

कक्षा एक व पांच : सोमवार व बृहस्पतिवार

कक्षा दो व चार : मंगलवार व शुक्रवार

कक्षा तीन : बुधवार व शनिवार

(2) उच्च प्राथमिक कक्षायें :-

कक्षा छह : सोमवार व बृहस्पतिवार

कक्षा सात : मंगलवार व शुक्रवार

कक्षा आठ : बुधवार व शनिवार

इन दिशा निर्देशों का करना होगा पालन:-

1 - कक्षा में छात्र-छात्राओं के बीच 6 फीट को दूरी होगी। 

2 - डिजिटल थर्मामीटर,सेनेटाइजर और साबुन की व्यवस्था की जाये।

3 - अभिभावकों और विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिये पब्लिक एड्रेस सिस्टम का उपयोग किया जाये।

4 - विद्यालयों के गेट खुले रहे,ताकि एक जगह भीड़ जमा न हो।

5 - छात्रों या स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव होने पर प्रोटोकॉल के अनुसार कार्यवाही की जायेगी।

6 - बच्चे मास्क को अदला बदली न करे।

7 - बाहरी वेंडर को विद्यालय में खाद्य सामग्री बेचने के लिए अनुमति न दी जाये।

8 - विद्यालयों को बसों को दिन में दो बार सेनाटीज़ किया जाये।

9 - बिना मास्क के छात्रों बस में अनुमति न दी जाये म

10 - बस में छात्रों को चढ़ने से पहले थर्मल स्क्रीनिंग की जाये।

11 - अगर कोई विद्यार्थी घर से ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई करना चाहता हो तो उसे अनुमति दे दी जाये।








Post a Comment

0 Comments