हरिद्वार के मुख्य शिक्षा अधिकारी कोरोना संक्रमित पाये गये है। जिसके बाद उनके कार्यालय को 3 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। कार्यालय में तैनात कर्मियों को कोरोना टेस्ट कराने के लिए कहा गया है,कोरोना टेस्ट उन सब के भी होंगे जो कार्यालय में आये हो एवं मुख्य शिक्षा अधिकारी से मिले हो। कार्यालय में पूरी तरह सेनेटाइजेशन का कार्य शुरू हो गया है। प्रभारी मुख्य शिक्षाधिकारी हनुमंत प्रसाद विश्वकर्मा ने CEO कार्यालय को 7 दिनों के लिए बंद कर दिया है।
कोरोना हैल्थ बुलेटिन 05-01-2021:-
उत्तराखंड में अब कोरोना ने रफ्तार कम कर दी है। जिसके बाद उत्तराखंड वासियों को राहत देखने को मिली है। मंगलवार को प्रदेश में 254 नए संक्रमित मरीज मिले है। वही, बीते 24 घंटे में नौ कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है।
अब प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 3717 हो गई है। अब प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 92366 हो गई है।
ज़िलों के हिसाब से संक्रमण :-
देहरादून - 90
ऊधमसिंह नगर - 12
हरिद्वार - 17
नैनीताल - 76
पौड़ी। - 48
उत्तरकाशी - 10
अल्मोड़ा - 10
चमोली - 4
रुद्रप्रयाग - 2
चंपावत - 7
पिथौरागढ़ - 12
बागेश्वर - 1
टिहरी - 13
मुख्य विशेषता:-
प्रदेश में रिकवरी दर का आंकड़ा 92.98 प्रतिशत तक पहुंच चुका है।
0 Comments