कैबिनेट बैठक: उत्तराखंड में 15 दिसबंर से खुलेंगे उच्च शिक्षण संस्थान, 20 लाख लोगों को लगेगा कोरोना वैक्सीन टीका

 

उत्तराखंड में मार्च से बंद उच्च शिक्षण संस्थान अब खुलने जा रहे है । सचिवालय में कैबिनेट बैठक हुई जिसमे अब शिक्षण संस्थान खोलने की अनुमति सरकार ने दे दी है। हालांकि इसके लिए कड़ी से कोरोना दिशा निर्देश का पालन करना होगा। छात्र एवं स्टाफ की कोरोना संक्रमित की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को देनी होगी। इससे पूर्व कैबिनेट बैठक में इस पर फैसला दिसंबर के पहले सप्ताह तक टाल दिया गया था। जिसको अब आज की कैबिनेट ने हरी झंडी दे दी गई है। हालांकि इससे पहले सरकार ने 10 वी और 12वी की कक्षाओं के लिये स्कूलों को खोल दिया था। 

कैबिनेट बैठक में अन्य फैसलों पर भी मोहर लगाई गई है।

1-  उत्तराखंड में पहले चरण में 20 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जायेगा।

2- शहरों में बीपीएल, गरीब, 100 वर्ग मीटर से कम क्षेत्र में घर वाले लोगों को 100 रुपये में पानी का कनेक्शन।

3- चीन की कंपनियों को उत्तराखंड में नही मिलेगा किसी भी प्रकार का टेंडर।

4- अधीनस्थ चयन आयोग से होगी पुलिस भर्ती, नियमावली में किया गया संशोधन।

5- रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज में 900 के करीब पदों को मंजूरी।

Post a Comment

0 Comments