उत्तराखंड: आयुर्वेद डॉक्टरों को सर्जरी की मंजूरी मिलने से आईएमए के निजी डॉक्टरों ने 11 दिसम्बर को ओपीडी बन्द करने का लिया निर्णय

 

केंद्र सरकार ने आयुर्वेद डॉक्टरों को भी सर्जरी करने की मंजूरी दी थी। सरकार ने एक नोटिफिकेशन के द्वारा आयुर्वेद स्नातकोत्तर छात्रों को सर्जरी करने की इजाज़त दी थी। परंतु अब इस फैसले से देहरादून में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के डॉक्टर्स खुश नही है। आईएमए के डॉक्टर्स का कहना है कि आयुर्वेद डॉक्टरों को सर्जरी करने की अनुमति देने से गंभीर मरीजों की जान का खतरा हो सकता है। क्योंकि आयुर्वेद व एलोपैथी चिकित्सा पद्धति के मिश्रण से मरीजों पर दुष्प्रभाव पड़ेगा, जिससे उनकी जान भी जा सकती है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने सरकार के फैसले के विरोध में 11 दिसंबर को निजी अस्पतालों में ओपीडी बंद करने का एलान किया है। उन्होंने कहा है कि प्रदेशभर के करीब दो हजार डॉक्टर्स 11 दिसंबर को सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक ओपीडी बंद रखेंगे। उन्होंने यह भी कहा है कि 11 नवंबर को ओपीडी में निजी डॉक्टर मरीज नहीं देखेंगे केवल कोरोना के मरीज और इमरजेंसी केस देखे जाएंगे।


Post a Comment

0 Comments