कोरोना वायरस को बढ़ते देख हरिद्वार ज़िला प्रशासन ने दोबारा से हरिद्वार ज़िले में साप्ताहिक बंदी आज से लागू कर दी है। त्योहारी सीजन में व्यापारियों की मांग पर प्रशासन ने 15 अक्तूबर से बाजारों में साप्ताहिक बंदी स्थगित कर दी थी। कुछ दिनों से कोरोना को बढ़ते देख डीएम ने फिर से साप्ताहिक बंदी लागू कर दी है। शुक्रवार को साप्ताहिक बंदी करने के आदेश जारी कर दिए है।
इस प्रकार रहेंगे बाज़ार बंद:-
1- पिरान कलियर के सभी बाजार बुधवार को रहेंगे बंद
2- भगवानपुर और इकबालपुर के सभी बाजार
सोमवार रहेंगे बंद
3- बहादराबाद का बाजार शनिवार को रहेगा बंद
4- रुड़की और रुड़की कैंट के बाजार बुधवार को रहेंगे बंद
5- झबरेड़ा के सभी बाजार सोमवार को रहेंगे बंद
6- मंगलोर के सभी बाजार सोमवार को रहेंगे बंद
7- लंढोरा के सभी बाजार बृहस्पतिवार को रहेंगे बंद
8- भगत सिंह चौक से भेल, शिवालिक नगरपालिका, नवोदय नगर, रोशनाबाद, रावली महदूद, सुभाषनगर के बाजार बृहस्पतिवार को रहेंगे बंद
9- शंकर आश्रम चौराहे से ज्वालापुर, कनखल और जगजीतपुर के आसपास के सभी बाजार के बाजार बुधवार को रहेंगे बंद
10 - लक्सर के सभी बाजार सोमवार रहेगें बंद

0 Comments