देश के कई राज्यों में कोरोना ने दोबारा दस्तक दे दी है,पहले कुछ समय तक कोरोना ने थोड़ी राहत दी थी। परंतु अब कोरोना ने दोबारा से देश के कई राज्यों में दस्तक दी है। जिसके रोकथाम के लिए मंत्रालय ने नए दिशा निर्देश जारी किए है। ये दिशा निर्देश 1 दिसंबर से 31 दिसंबर तक लागू होंगे।
1- गृह मंत्रालय ने राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेश को रोकथाम के लिए उपाय, विभिन्न गतिविधियों पर एसओपी और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए निर्देश जारी किये है।
2- मंत्रालय ने राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेश को रात्रि कर्फ्यू लगाने के लिए छूट दे दी है।
3- गृह मंत्रालय ने कन्टेनमेंट ज़ोन में ज़रूरी चीज़ों को छोड़ सभी गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया है।
#COVID19: MHA's fresh guidelines will be effective from December 1 to 31
— ANI (@ANI) November 25, 2020
Main focus is to consolidate substantial gains achieved against #COVID19. Further, keeping in view recent spike in cases in few States/UTs, it is emphasised that there is need to maintain caution, says MHA pic.twitter.com/tuRkmKooiS

0 Comments