उत्तराखंड में पटाखे जलाने के लिए NGT (National green tribunal) ने दिशा निर्देश जारी कर दिए है। जिसके तहत नियमित रूप से पटाखे जलाये जाएंगे। अगर किसी ने इन दिशा निर्देशों का पालन नही किया तो उन पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। जारी किए गये दिशा निर्देश के अनुसार उत्तराखंड में केवल 6 शहरों में ही ग्रीन पटाखे ही जलाये जायंगे।
इन 6 शहरों में ही जलाये जाएंगे ग्रीन पटाखे:-
1- देहरादून,
2- हरिद्वार,
3- ऋषिकेश,
4- रुद्रपुर,
5- काशीपुर
5- हल्द्वानी
ये समय सारिणी होगी पटाखे जलाने के लिए:-
दीपावली और गुरुपर्व पर रात आठ बजे से 10 बजे और छठ पूजा पर सुबह छह बजे से सुबह आठ बजे तक केवल दो घंटे ही ग्रीन पटाखे जलाए जा सकेंगे।

0 Comments