संपादक - राव शोयब
उत्तराखंड: तीलू रौतेली जयंती पर महिलाओं के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में सीएम पुष्कर धामी ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारी सरकार ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, मिनी आंगनवाड़ी और सहायिका को सशक्त बनाने के लिए मानदेय बढ़ाया गया है। पहले आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को 7500 रुपये मिलते थे, अब इसे बढ़ाकर 9300 रुपये कर दिया गया है।
महिला शक्ति 'तीलू रौतेली' और 'आंगनवाड़ी कार्यकर्ता' पुरस्कार वितरण समारोह में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा मीनी आंगनबाड़ी को 4500 रुपये से बढ़ाकर 6250 रुपये और सहायिका को 3550 रुपये से बढ़ाकर 5250 रुपये दिए जाएंगे।
पुरुस्कारों में भी की गई बढ़ोतरी :-
उत्तराखंड सरकार ने वीरांगना तीलू रौतेली के नाम से दिए जाने वाले पुरस्कार की धनराशि 20 हजार रुपये बढ़ा दी है। अब इसे 31 हजार से बढ़ाकर 51 हजार रुपये कर दिया गया है। वहीं, राज्य स्तरीय आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पुरस्कार की राशि में 30 हजार रुपये की वृद्धि कर दी गई है। अब इसे 21 हजार रुपये से बढ़ाकर 51 हजार रुपये कर दिया गया है।

0 Comments