ज्वालापुर से गायब हुई 13 वर्षीय छात्राओं को हरिद्वार पुलिस ने बरेली से 24 घंटे के भीतर किया बरामद,एसएसपी अजय सिंह ने टीम की थी गठित



👉{राव शोयब, संपादक}👈

हरिद्वार के कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्रान्तर्गत माता वैष्णो देवी स्कूल के लिए अपने घर से निकली दो नाबालिग छात्राएं लापता हो गई थी। जिसके बाद दिनांक 21.08.2023 को सरोज कुमार निवासी मोहल्ला चौहान ने कोतवाली ज्वालापुर में 13 वर्षीय दोनों बालिकाओं के अपहरण के सम्बन्ध में शिकायत की घटना की निगरानी खुद एसएसपी अजय सिंह कर रहे थे जिसके बाद अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया जिसके बाद क्षेत्र में सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के बाद नाबालिग बालिकाओं को सकुशल जीआरपी बरेली से बरामद किया गया। हरिद्वार पुलिस की कामयाबी पर परिजन एवं क्षेत्रवासियों ने आभार जताया।

पुलिस टीम :-

1-प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा

2-वरिष्ठ उप निरीक्षक संतोष सेमवाल

3-प्रभारी चौकी बाजार विकास रावत

4-महिला उप निरीक्षक पूजा पांडेय

5-हैड कॉस्टेबल प्रेम सिंह

6-का0 संदीप सिंह

7-का0 दीपक चौधरी

8-का0 सुनील दत्त शर्मा

Post a Comment

0 Comments