हरिद्वार: कोतवाली रानीपुर क्षेत्र शिवालिक नगर की पीठ बाज़ार में एक युवक ने महिला के साथ कि छेड़छाड़,पुलिस ने भेजा जेल

 



कोतवाली रानीपुर क्षेत्र के अंतर्गत शिवालिक नगर एल 123   निवासी जितेंद्र पुत्र हरि दर्शन ने कोतवाली रानीपुर मे लिखित तहरीर देकर बताया कि 5 जुलाई 2023 दिन बुधवार शाम के समय मेरी माताजी और पत्नी शिवालिक नगर पीठ बाजार में सब्जी खरीदने के लिए गई हुई थी। ठेली पर सब्जी बेच रहा गुलाम निवासी ज्वालापुर ने उसकी पत्नी के साथ अश्लील हरकत करते हुए छेड़छाड़ की जैसे ही इसका विरोध मेरी पत्नी ने किया तो वह भाग निकला। ठेली पर रखी ठेकेदार द्वारा पर्ची से छेड़ कर रहा गुलाम की पहचान की गई। डायल 112 की मदद से स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। भाग रहे गुलाम को पकड़ कर थाने ले आई। रानीपुर कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि जितेंद्र पुत्र हरि दर्शन द्वारा 6 जुलाई को एक लिखित तहरीर मिली। तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments