हरिद्वार में बाढ़ की मार झेल चुके लोगों के सामने मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए जहां प्रशासन लगातार प्रयासरत है वही जनप्रतिनिधि भी अपनी जनता का ख्याल रख रहे हैं बुधवार को कांग्रेस विधायक रवि बहादुर की ओर से बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री का वितरण किया गया। आपको बता दें कि बाढ़ ने हरिद्वार जिले में जमकर तबाही मचाई बाढ़ का पानी समाप्त होने से अब लोगों का जनजीवन धीरे-धीरे पटरी पर लौट रहा है लेकिन बाढ़ से फसल में घरों में अनाज बर्बाद होने से लोगों के सामने निवाले की भी समस्या आ गई है लोगों की मदद के लिए प्रशासन और जनप्रतिनिधि दिन-रात जुटे हुए हैं बुधवार को ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक रवि बहादुर की ओर से विकास क्षेत्र ग्राम पंचायत सुल्तानपुर मंजरी वे जमालपुर गांव में बाढ़ पीड़ितों को राशन किट का वितरण किया गया विधायक रवि बहादुर ने कहा कि अभी स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है लेकिन हमारी जिम्मेदारी अभी भी कम नहीं हुई है जिस कारण ग्राम सुल्तानपुर मजरी के शक्ति नगर कॉलोनी में बाढ़ की स्थिति बनी है उसको हम ठीक करेंगे नाले को बड़ा व गहरा बनायेंगे जिससे कि अगली बार निवासियों को इस मुसीबत का सामना न करना पड़े।विधायक रवि बहादुर ने कहाँ की एक जनप्रतिनिधि होने के नाते हम से जो भी बन पा रहा है लोगों की मदद की जा रही है सरकार से भी लोगों को मदद दिलाने का प्रयास जारी है। विधायक रवि बहादुर ने कहा कि विधानसभा का क्षेत्र मेरा परिवार है वह परिवार के लिए मैं हमेशा खड़ा हूं।

0 Comments