बहादराबाद के ग्राम दादुपुर गोविंदपुर का एक युवक कनखल की गंगनहर में लापता हो गया। आपको बता दें कि बहादराबाद के दादुपुर गाँव का एक युवक जो प्लम्बर का कार्य करता था। ज्वालापुर कोतवाली के एसएसआई संतोष सेमवाल ने बताया कि ग्राम दादुपुर का निवासी गुलफाम 17 वर्ष जो कि प्लंबर का काम करने के बाद कनखल से घर लौट रहा था। जिसके बाद उसे गर्मी लगी और वह प्रेम नगर आश्रम घाट पर नहाने के लिये छलांग लगाई जिसके बाद उसका कुछ पता नही लग पाया।

0 Comments