बहादराबाद: गढ्ढे की पीठ के पास हुआ दिल दहलाने वाला हादसा, युवक की मौके पर हुई मौत


आज दिनांक 15-12-2022 को बहादराबाद गढ्ढे की पीठ के पास रोड पर एक ट्रक ने बाइकसवार को टक्कर मार दी जिसमें बाइकसवार की मौके पर ही मौत हो गई आपको बता दें कि बाइकसवार वाहन संख्या UK08AX5754 स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बहादराबाद की ओर से आ रहे थे तभी ट्रक संख्या RJ14GD9499 ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिसमें युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बहादराबाद थाना पुलिस मौके पर पहुची और एम्बुलेंस के माध्यम से शव को GD अस्पताल भेज दिया। आपको बता दें कि मृतक की पहचान मोनू नाम उम्र 25 वर्ष पता लाल मंदिर रेलवे पुल ज्वालापुर से हुई है। पीठ लगने से जाम के कारण हुआ ये हादसा आपको बता दें कि बहादराबाद गड्ढे की पीठ लगने से लोग सड़क तक ठेलिया लगाकर अतिक्रमण कर लेते है जिससे कि जाम की स्थिति बन जाती है और दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। 

Post a Comment

0 Comments