हरिद्वार: सिडकुल पुलिस ने चोरी की घटना में फरार चल रहे 25 हजार के इनामी आरोपी को किया गिरफ्तार



हरिद्वार: लोकप्रिय एसएसपी अजय सिंह के निर्देशों पर अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रही हरिद्वार की पुलिस ने चोरी के आरोप में फरार चल रहे आरोपी को धर दबोचा आपको बता दें कि आरोपी पर 25000 रुपये का इनाम था। आपको ये भी बता दें कि आरोपी ने रानीपुर क्षेत्र में चोरी को अंजाम दिया था जिसके बाद सिडकुल थाने के एसआई शहजाद अली ने टीम के साथ चेकिंग के दौरान आरोपी रवि को अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर 25 हजार के इनामी आरोपी को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

आरोपी पर इसलिए कि गई थी 25000 रुपये के इनाम की घोषणा:-

पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपी रवि उर्फ सिकंदर निवासी रावली महदूद हाल निवासी भगत सिंह चौक रेलवे लाइन के पास झुग्गी झोपड़ी ज्वालापुर की तलाश शुरू कर दी थीं। लेकिन आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पा रहा था। इसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया।

Post a Comment

0 Comments