बहादराबाद: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादराबाद में महिला का फोन हुआ चोरी,अस्पताल प्रशासन की लापरवाही आई सामने

 


बहादराबाद: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादराबाद में दिनदहाड़े एक महिला का फोन चोरी हो गया। आपको बता दें कि बहादराबाद स्वास्थ्य केंद्र में सुबह 11:30 बजे के आसपास एक महिला दवाई लेने के लिए आई थी दवाई लेने के लिए वह महिला लाइन में खड़ी हुई महिला ने अपना फ़ोन टेबल पर रख दिया महिला की आंख बचते ही महिला ने अपना फोन टेबल से गायब देखा तभी महिला ने बहादराबाद स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक सुबोध कुमार जोशी से बात कर वहाँ लगे कैमरे की रिकॉर्डिंग दिखाने की मांग की तभी अधीक्षक सुबोध कुमार जोशी कहते है कि कैमरे अभी चल नही रहे है महिला ने उनसे पूछा कि कैमरे क्यों नही चल रहे है तो उन्होंने जवाब दिया कि आगजनी के कारण कैमरे का डी वी आर चोरी हो गया जिसके बाद से कैमरे काम नही कर रहे है। 

एक साल से अस्पताल के सभी कैमरे पड़े हैं खराब:- आपको बता दें कि तकरीबन एक साल से अस्पताल के सभी कैमरे खराब पड़े है अभी तक अस्पताल प्रशासन कैमरे ठीक नही करा रहे। कैमरे न होने से अभी तो फ़ोन चोरी हुआ है आगे बढ़ी दुर्घटना के है आसार।

Post a Comment

0 Comments