बहादराबाद:- बिना क्रिकेट का बल्ला या गेंद उठाए उसने खर्च किए महज 1000 रुपए और जीत लिए पूरे 10 लाख रुपए. जी हां, हम बात कर रहे हैं बोंगला गाँव के पवन कुमार की. पवन ने 25 तारीख को श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया के मैच में ड्रीम 11 पर अपनी टीम बनाई थी और वो विनर बन गए. पवन ने घर बैठे-बैठे 10 लाख रुपए जीत लिए.पवन की इस कामयाबी पर पूरे इलाके में खुशी की लहर है।
पवन हरिद्वार जिले के बहादराबाद के पास के बोंगला गांव के रहने वाले हैं. ड्रीम 11 पर श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के जिन खिलाड़ियों को मिलाकर पवन ने टीम बनाई थी सभी ने शानदार खेलते हुए इनको 10 लाख रुपये जीत दिला दी. पवन पिछले 4 साल से टीम बना रहे थे पर 28 तारीख उनके लिए मंगलदायक रही और वे लखपति बन गये।
आपको बता दें कि पवन कुमार बहुत देर तक प्रथम स्थान पर चल रहे थे लेकिन किस्मत ने उन्हें 3तीसरा स्थान ही प्राप्त करवाया और पवन कुमार 10 लाख रुपये जीत गए।

0 Comments