बहादराबाद: ग्राम सुल्तानपुर मजरी के शक्ति नगर कॉलोनी में ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक रवि बहादुर ने सुनी जनता की समस्या।



मास्टर राव अशफाक अली द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 29-08-2022 को रात 7:30 बजे ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रवि बहादुर ने सुल्तानपुर मजरी के एक छोटी कॉलोनी में पहुँचकर जनसमस्याएं सुनी एवं उनका निराकरण करने का आश्र्वासन भी दिया। कॉलोनीवासियों ने विधायक रवि बहादुर का स्वागत गले मे माला पहनाकर किया जिसके बाद कॉलोनीवासियों ने विधायक को अपनी समस्याओं के बारे में बताया जनता का कहना है कि 20,30 सालों से हमारी कॉलोनी में किसी भी विधायक एवं प्रधान ने कार्य नही कराये है और हमारी कॉलोनी की स्थिति बहुत खराब है यहाँ पर न तो अच्छी सड़क की व्यवस्था है और न ही नाली की जनता ने विधायक रवि बहादुर को यह भी बताया कि हमने खुद अपने पैसे से अपनी नाली का कार्य कराया है। विधायक रवि बहादुर ने कहा कि आपकी कॉलोनी की सड़क 1.2 महीने के अंतराल में बना दी जायेगी एवं बिजली के पोल भी 2,3 माह के भीतर लगा दिये जायेंगे इस आश्र्वासन के बाद कॉलोनीवासियों के चेहरे खिल उठे।

इस दौरान ये सभी रहे मौजूद:-

मास्टर राव अशफाक अली - (कार्यक्रम आयोजक) राव शोयब- पत्रकार,डॉ हैदर खान (भूमानन्द हॉस्पिटल),राव सिकंदर,जीशान अली, नफ़ीस मलिक , सरताज़,नोशाद, मन्नान, शमशाद, शहज़ाद, फ़िरोज़, सलीम, मुनीश, शादाब,आमिर , सुधीर सिंघानिया,यश्वेन्द्र,अन्नु,नासिर मलिक (नोनू),वकील अहमद,उस्मान,नोमान,सीमा चौरसिया,कविता

Post a Comment

0 Comments