हरिद्वार (ऋषभ चौहान)। आपको बता दे कि नव वर्ष 2022 के उपलक्ष में हरिद्वार के साधु संत अयोध्या रामलला के दर्शन करने के लिए आज रवाना हो जाएंगे और वह अयोध्या पाऊँच कर नव वर्ष वही बनाएंगे । जलूर धाम के पीठाधीश्वर साथ में उपस्थित रहेंगे और उनके साथ उत्तराधिकारी स्वामी राम जी एवं जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी हंस देवाचार्य महाराज जी के परम शिष्य महंत लोकेश दास जी महाराज एवं सभी भक्तगण अयोध्या जाकर रामलला को बधाई दे कर सभी की सुख शांति के लिए प्राथना कर आशीर्वाद लेंगे।
0 Comments