कोरोना वैक्सीन: टीकाकरण के लिए केंद्र ने जारी किए दिशा निर्देश, सबसे पहले इनका होगा टीकाकरण


कोरोना वायरस ने पूरे देश मे तहलका मचा रखा है, इसी बीच केंद्र सरकार ने कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण लगवाने के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिये है। इन दिशा निर्देशों को ध्यान में रखते हुये टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू की जायेगी। 

ये होंगे दिशा निर्देश :-

1 - टीका देने के बाद करीब 30 मिनट तक व्यक्ति की निगरानी की जाएगी।

2 - एक दिन में प्रत्येक सत्र में 100 से 200 लोगों का टीकाकरण होगा। 

3 - पहले फेज में 30 करोड़ लोगों का टीकाकरण होगा।

4 - टीकाकरण स्थल पर एक समय में केवल एक व्यक्ति को अनुमति होगी।

5 - जिस स्थान पर टीकाकरण होगा, वहां प्राथमिकता में रखे गए केवल पहले से पंजीकृत लोगों को ही टीका लगाया जाएगा।

6 - दिशा निर्देश के अनुसार टीके की शीशियों को सूरज की रोशनी से बचाकर रखने की व्यवस्था की जाएगी।

7 - टीकाकरण स्थल पर व्यक्ति के सामने ही शीशी को खोलना होगा।

8 - को-विन वेबसाइट पर स्व पंजीकरण के लिए मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट और पेंशन दस्तावेज समेत 12 फोटो पहचान दस्तावेजों का इस्तेमाल करना होगा।

 :- सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों का होगा  टीकाकरण :- 

सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों, अग्रिम मोर्चे के कर्मियों और 50 साल से अधिक्र उम्र के लोगों का टीकाकरण होगा।

Post a Comment

0 Comments