मंगलवार की रिपोर्ट के अनुसार अब प्रदेश पूरी तरह कन्टेनमेंट ज़ोन से मुक्त हो गया है। अभी तक बस अल्मोड़ा के रानीखेत तहसील में ही एक मात्र कन्टेनमेंट ज़ोन बना हुआ था। जिसके बाद मंगलवार को अल्मोड़ा में बने कन्टेनमेंट ज़ोन को भी मुक्ति दे दी गई है। और अब प्रदेश में एक भी कन्टेनमेंट ज़ोन नही है।
राज्य में मंगलवार को मिले 429 कोरोना संक्रमित मरीज़ :-. प्रदेश में मंगलवार को 429 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। जिसके बाद अब प्रदेश में कुल मरीज़ों का आंकड़ा 68887 पार कर चुका है। और मृतकों की संख्या भी 1119 हो गई है।

0 Comments