हरिद्वार के भेल परिसर में शनिवार देर रात गुलदार सुरेश्वरी देवी मार्ग की दीवार पर बैठा दिखा। जिसके बाद भेल निवासियों में दहशत का माहौल बना हुआ है। इसी को देखते हुए वन प्रभाग हरिद्वार की टीम ने रात में उस इलाके में गश्त शुरू कर दी है। बीते साल कई लोगों को गुलदार ने अपना निवाला बनाया था। जिसके बाद शिकारी को बुलाने के बाद गुलदार को मरवाना पड़ा था। इलाके में गुलदार को देखने के बाद अब भेल संपदा ने इलाके में साफ सफाई का काम शुरू कर दिया है। और साथ यह भी कहा है कि भेल निवासियों को रात में उस इलाके में न जाने दिया जाये।
नवीन लुनियाल, भेल संपदा विभाग प्रमुख

0 Comments