हरिद्वार: क्वांटम विश्वविद्यालय, रुड़की में राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) की टीम ने 16 दिसंबर को तीन दिवसीय शैक्षणिक मूल्यांकन दौरे की शुरुआत की। यह दौरा 18 दिसंबर 2024 तक चलेगा जिसका उद्देश्य विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता, बुनियादी ढांचे और छात्र सुविधाओं का मूल्यांकन करना है।
इस नैक मूल्यांकन टीम की अध्यक्षता डॉ. संजीव जैन, कुलपति, केंद्रीय विश्वविद्यालय, जम्मू और कश्मीर कर रहे हैं। इस टीम के सदस्य समन्वयक, कोच्चिन विश्वविद्यालय, केरल के सेवानिवृत आचार्य, डॉ. हरिकुमार एस, और डॉ. राजाराम ज़िरांगे, आचार्य, भारतीय विद्यापीठ, पुणे, डॉ. अरविंद नायक, डीन, प्रेसिडेंसी विश्वविद्यालय, कोलकाता, डॉ. नारसिम्हन बी, आचार्य, औषधि विज्ञान संकाय, महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक एवं डॉ. एबेंजेर जोसेफ, सेवानिवृत आचार्य, तमिलनाडु नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, तमिलनाडु शामिल हैं।
अकादमिक मूल्यांकन के पहले दिन नैक टीम का स्वागत विश्वविद्यालय के शीर्ष नेतृत्व ने गर्मजोशी से करते हुए विश्वविद्यालय की निरंतर सुधार और शैक्षणिक उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता को व्यक्त किया। इस क्रम में सर्वप्रथम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) विवेक कुमार ने विश्वविद्यालय की विभिन्न उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं का विस्तृत ब्योरा का रिपोर्ट प्रस्तुत किया। जिसपर नैक टीम ने विश्वविद्यालय की सराहना की। इसके पश्चात नैक टीम के सदस्यों ने विभिन्न समूहों में बंटकर अलग- अलग विभागों का दौरा करते हुए पठन-पाठन गतिविधियों का विस्तारपूर्वक मूल्यांकन किया। जहां विभागाध्यक्षों ने अपने-अपने विभाग का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया और नैक टीम ने विभाग के प्राध्यापकों से विभिन्न शैक्षणिक पहलुओं पर चर्चा की। वहीं विविध क्लब के छात्रों ने नैक टीम के स्वागत में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया, जिसमें विश्वविद्यालय के छात्रों ने नृत्य, गायन और नाटक प्रस्तुत किए और विश्वविद्यालय की समृद्ध सांस्कृतिक विविधता से नैक टीम का परिचय कराया। इस दौरान नैक टीम के सदस्य काफी संतुष्ट और प्रसन्न नजर आएं। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति, प्रो. डॉ. विवेक कुमार, कुलसचिव, डॉ. अमित दीक्षित, डीन अकादमिक, डॉ. सत्येन्द्र कुमार, क्वांटम स्कूल ऑफ बिजनेस के निदेशक, प्रो. डॉ. मनीष श्रीवास्तव, क्वांटम स्कूल ऑफ टेक्नोलॉजी के निदेशक, डॉ. बृजमोहन सिंह और क्वांटम स्कूल ऑफ हेल्थ साइंसेज के प्रधानाचार्य, डॉ. संतोष कुमार वर्मा सहित सभी विभागों के विभागाध्यक्ष और प्राध्यापकगण उपस्थित रहें।
मूल्यांकन के दूसरे दिन नैक टीम ने विश्वविद्यालय के आस-पास के गांव में चलाए जा रहे सामाजिक कार्यों के निरीक्षण एवं मूल्यांकन हेतू हसनपुर गांव का भ्रमण किया और ग्रामीणों से विश्वविद्यालय द्वारा मिलने वाले शैक्षणिक, आर्थिक, और नीतिगत सहयोग का विधिवत जायजा लिया। इसी क्रम में क्वांटम विश्वविद्यालय के दो प्रतिभाशाली छात्र सौम्यदीप और अभिषेक को उत्तराखंड सरकार के औद्योगिक स्टार्टअप टास्क फोर्स द्वारा उनके स्टार्टअप के क्षेत्र में दिए गए आईडिया को सराहा और उनके लिए वित्तीय अनुदान की अनुशंसा करने का आश्वासन दिया। नैक टीम ने छात्रों की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय की काफी सराहना की और छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
तीन दिवसीय दौरे के दौरान नैक टीम ने विश्वविद्यालय के विभिन्न शैक्षणिक और प्रशासनिक क्षेत्रों का मूल्यांकन करेगी। टीम विश्वविद्यालय की बुनियादी सुविधाओं, पाठ्यक्रम की गुणवत्ता, शोध कार्य और छात्रों की सुविधाओं की समीक्षा भी करेगी। यह मूल्यांकन क्वांटम विश्वविद्यालय के निरंतर अकादमिक प्रगति का परिचायक है, जो उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रणाली और छात्र केंद्रीत शिक्षा पद्धति सुनिश्चित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। क्वांटम विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग, प्रबंधन, मीडिया अध्ययन, विधि और स्वास्थ्य विज्ञान जैसे विभिन्न कार्यक्रमों की पेशकश करता है। नैक मूल्यांकन के परिणाम विश्वविद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था और संस्थागत शासन को सशक्त बनाने में सहायक होंगे।
0 Comments