बहादराबाद: ग्राम सलेमपुर में 165 किलो गोमांस समेत 2 युवक रानीपुर पुलिस ने किये गिरफ्तार



ग्राम सलेमपुर में 2 युवक 165 किलो गोमांस ले जाते हुए रानीपुर पुलिस के हत्थे चढ़े है। आपको बता दें कि कई दिनों से ये सूचना आ रही थी कि कुछ युवक यहाँ पर गोवंश काटने का काम कर रहे है। गोवंश अधिनियम के तहत गठित गोवंश स्क्वाड व रानीपुर पुलिस के साथ संयुक्त रूप से छापेमारी की तभी उन्हें पता चला कि सलेमपुर में 2 युवक लगातार गोमांस की सप्लाई कर रहे है जिसके बाद पुलिस ने रहमान और फरमान को एक मैटाडोर के साथ पकड़ लिया। जाँच के बाद पता चला इनके पास से 165 किलो गोमांस व छुरिया, कुल्हाड़ी, तराजू बरामद किये गये।

Post a Comment

0 Comments