बहादराबाद: इंडेन गैस उपभोक्ताओं के साथ हो रहा खिलवाड़,सुल्तानपुर मजरी के गांव जमालपुर खुर्द में इंडेन गैस एजेंसी का कर्मचारी गैस निकालते हुये वीडियो में हुआ कैद

 

नये सिलेंडर की सील तोड़कर गैस निकालने की कोशिश करता हॉकर

सुल्तानपुर मजरी:- जमालपुर खुर्द में नाले के पास एक गली में इंडियन एजेंसी के गैस सिलेंडर की पूरी गाड़ी के साथ एक होकर को सिलेंडर में से गैस निकालते हुए पकड़ा आपको बताते चलें कि सुबह तकरीबन 10:00 बजे सोहन नाम का लड़का टेंपो में भरे सिलेंडरों में से कमर्शियल सिलेंडर में गैस निकालकर उसमें भर रहा था जिसकी एक वीडियो पत्रकार राव शोयब के माध्यम यह सामने आई है। वीडियो सामने आने के पश्चात जब पत्रकार इंडेन गायत्री गैस एजेंसी शिवालिक नगर के मालिक से पूछताछ करने पहुंचे तो उन्होंने पत्रकारों को बयान देने से मना कर दिया हालांकि सोहन नाम के लड़के ने भी फोन पर कुबूल कर लिया है कि उसने एक भंडारे के लिए सिलेंडरों में से गैस निकाली है। आपको बता दें कि सोहन ने कहा कि मैंने प्रति सिलेंडर में से 2,3 किलो गैस निकाली है। वीडियो में साफ तौर से पता चल रहा है कि सोहन नए सिलेंडर में से सील तोड़ कर दूसरे सिलेंडर में भर रहा है। आपको बता दें कि पहले भी गायत्री इंडेन गैस एजेंसी के कर्मचारी उपभोक्ताओं के आँखों मे धुल झोंकने का कार्य कर चुके है।

वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://fb.watch/gfT5TKmdM6/

Post a Comment

0 Comments