बहादराबाद - गढमीरपुर राव सदर गेट के पास बुलेट पर स्मैक बेचने निकली “बंटी-बबली' की एक जोड़ी को रानीपुर पुलिस ने धर दबोच लिया। सुमननगर चौकी इंचार्ज इन्द्र सिंह गडिया व उनके सहयोगी पुलिस कर्मी संजय तोमर, मुकेश और महिला चेतक पुलिस कर्मी पुजा व हेमलता ने गढमीरपुर मे गस्त के दौरान राव सदर गेट के पास खडे एक संदिग्ध प्रतीत बुलैट सवार युवक यवती जोडें से पूछताछ करने और ग्रामीणों की मदद से यह कार्रवाई की है। गिरफ्त मे आये दोनों स्मैक तस्करों के पास से करीब 12.50 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। एनडीपीएस एक्ट की प्रभावी धाराओं में दोनों के खिलाफ रानीपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
रानीपुर कोतवाली प्रभारी निरिक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि एसएसपी / पुलिस महानिरीक्षक के निर्देश पर नशीले व मादक पदार्थो के धंधेबाजों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर गढ़मीरपुर मे राव सदर गेट के पास से बुलेट सवार एक संदिग्ध जोड़े से पुछताछ करने पर करीब 12.50 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी संजय निवासी महदूद पहले भी एनडीपीएस में जेल जा चुका है और उसके साथ में गिरफ्तार हुई महिला नशे के धंधे में उसकी पार्टनर है।आरोपी संजय व महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कल सुबह सोमवार की सुबह उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।
उक्त कार्यवाही में शामिल पुलिसकर्मी कुंदन सिंह राणा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर,, इन्द्र सिंह गडिया चौकी इंचार्ज सुमन नगर,, कां०संजय तोमर ,,कां०मुकेश,, म०कां० पूजा, व म०कां० हेमलता शामिल रहे।।
0 Comments