30 जून तक ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के बाद अब उत्तराखंड में 1 जुलाई से सभी स्कूलों को खोल दिया जायेगा जिसके लिए आदेश जारी कर दिये गये है हालांकि स्कूलों में केवल शिक्षकों को ही आने की अनुमति दी गई है। कोरोना की दूसरी लहर के बाद लोगों में कोरोना को तीसरी लहर का डर सताने लगा है,जिसके लिए विभाग ने भी फिलहाल स्कूलों में शिक्षकों को ही बुलाने का फैसला लिया है। 1 जुलाई से स्कूलों को खोलने के बाद शिक्षक केवल ऑनलाइन माध्यम से बच्चों की पढ़ाई जारी रखेंगे। विद्यार्थियों को स्कूलों में अभी आने को अनुमति नही दी गई है ,कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के चलते इस विषय पर फैसला लिया गया है कि स्कूलों खोले तो जायंगे लेकिन शिक्षक ऑनलाइन माध्यम से ही बच्चों की पढ़ाई जारी रखेंगे।

0 Comments